नागौर : भजनलाल शर्मा ने नागौर जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर बिजली एवं जल पहुंचाने के लक्ष्य के साथ ही लघु एवं कुटीर उद्योगों के उत्थान के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा भी दिया है।
श्री शर्मा शुक्रवार को नागौर के गोगेलाव मे इन लाभार्थियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास का आंकलन गांव के विकास के परिप्रेक्ष्य में किया जाता है। श्री मोदी ने हर घर बिजली एवं जल पहुंचाने के लक्ष्य के साथ ही लघु एवं कुटीर उद्योगों के उत्थान के लिए वोकल फॉर लोकल का नारा भी दिया ताकि गांवों के सर्वांगीण विकास के साथ वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा हो सके।
श्री शर्मा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग को पूरा करते हुए सीवरेज की समस्या के निस्तारण एवं राष्ट्रीयकृत बैंक का एटीएम लगाये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र गोगेलाव को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से मिट्टी की बोतल खरीदकर डिजिटल इंडिया एवं वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया। इस दौरान श्री शर्मा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के घर भी पहुंचे। साथ ही, उन्होंने राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला लाभार्थियों को दो करोड़ 15 लाख 50 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, खाद्य सुरक्षा योजना तथा राजीविका के लाभार्थियों एवं स्थानीय व्यापारियों के साथ भी संवाद किया। मुख्यमंत्री ने रात्रि प्रवास गोगेलाव गांव में ही किया।