गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भूपेंद्र बने गुजरात के सीएम, 16 मंत्री बने

सरकार में 8 कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और 6 राज्यमंत्री; मंच पर मोदी-शाह समेत 20 बड़े नेता
गांधीनगर। 62 साल के भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में राज्यपाल ने दोपहर 2 बजकर 2 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें 8 कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं।
समारोह के लिए बनाए गए मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहे। वहीं, दो हजार से ज्यादा दूसरे नेता और 200 संत भी शपथ ग्रहण का हिस्सा बने।
कैबिनेट मंत्री
कनुभाई देसाई
ऋषिकेश पटेल
राघवजी भाई पटेल
बलवंत सिंह राजपूत
भानुबेन बावरिया
कुबेरभाई डिंडोर
कुंवरजी बावड़िया
अय्यर मुलुभाई बेरा
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
हर्ष संघवी
जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री
पुरुषोत्तम सोलंकी
बच्चूभाई खाबड़
मुकेशभाई पटेल
प्रफुल्ल पानसेरिया
भीखूसिंह परमार
कुंवरजी भाई हड़पति
गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री बनने वाले पटेल पाटीदार समुदाय से इकलौते नेता हैं, जो लगातार दूसरी बार सीएम बन रहे हैं। उन्हें 15 महीने पहले विजय रुपाणी की जगह गुजरात की जिम्मेदारी दी गई थी।

Leave a Reply