गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ईरान परमाणु समझौते को लेकर विवादों में फंसे बाइडेन

अमेरिका की रिपब्लिक पार्टी के सांसद जिम बैंक्स ने ईरान परमाणु समझौते पर अमेरिका की वापसी को लेकर बाइडेन प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा है कि ऐसा होने से अमेरिका ‘आतंकवाद’ को धन देने वाला विश्व का सबसे बड़ा देश बन जायेगा।

उन्होंने ‘फॉक्स’ न्यूज को दिए गए साक्षात्कार में रविवार को कहा,’यह असंगत है कि बाइडेन प्रशासन एक ऐसे समझौते पर वापस जाएगा जो बराक ओबामा के समय में विनाशकारी था। प्रशासन समझौते पर फिर से बातचीत करने के लिए तैयार है जो ईरान को उसके बुरे व्यवहार के लिए पुरस्कृत करने जैसा होगा।’

उन्होंने कहा,’मैं अनुमान लगा सकता हूं कि बाइडेन प्रशासन तेल के मुद्दे पर इतना उतावला है कि वह तेल के लिए आत्मनिर्भर बनने के लिए ऊर्जा श्रमिकों के साथ काम करने की बजाय आतंकवादियों के साथ बातचीत करना पसंद करेगा। यह प्रशासन इसी तरह का काम करने में माहिर है।”

श्री बैंक्स ने कहा,“ अमेरिकी राष्ट्रपति इस समझौते पर मुहर लगाते हैं तो देश से आतंकवादी समूह को अरबों डॉलर जायेगा। ऐसा होने पर जो बाइडेन आतंकवाद को धन मुहैया करने वाले दुनिया के सबसे बड़ी शख्सियत बन जायेंगे और अमेरिकी करदाता इसके लिए भुगतान करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते को रद्द कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने प्रमाण भी दिये थे कि ईरान संधि का पालन कर रहा है इसके बावजूद यह कदम उठाया गया। श्री ट्रंप ने न केवल इस समझौते को रद्द किया था बल्कि ईरान पर फिर से प्रतिबंध भी लगा दिया ।

Leave a Reply