नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झुग्गियों में रह रही दिल्ली की 30 फ़ीसदी आबादी के सिर से उनकी छत छीनने पर अमादा है। आप के वरिष्ठ नेता एवं तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले एक-डेढ़ साल से केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली की 30 फीसद आबादी के सिर के छत छीनने पर आमादा है।
कुछ दिन पहले दिल्ली विधानसभा में इस विषय पर एक दिन की लंबी चर्चा हुई कि शायद भाजपा को थोड़ी सदबुद्धि आएगी लेकिन यह दुखद है कि केंद्र सरकार को दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों से नफरत है। भाजपा के नेताओं को झुग्गी बस्तियां दिल्ली के चेहरे पर बदनुमा दाग लगती हैं लेकिन सच तो यह है कि इन बस्तियों की वजह से ही दिल्ली शहर साफ-सुथरा है और देखने लायक है। आज दिल्ली की 30 फीसद आबादी इस खौफ के साथ जी रही है कि न जाने कब उनके सिर से छत छीन ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि डूसिब की 675 मान्यता प्राप्त झुग्गी बस्तियों की लिस्ट में शामिल होने के बाद भी पिछले दिनों केंद्र सरकार ने कोर्ट का हवाला देकर सुंदर नगर की बस्तियों को ध्वस्त कर दिया। केंद्र सरकार के तहत आने वाली एंजेसियां जैसे कि रेलवे, डीडीए, एलएनडीओ और एएसआई की जमीनों पर बनी बस्तियों को भाजपा के इशारे पर एक-एक करके उजाड़ा जा रहा है। भाजपा का बुलडोजर अब मजनू के टीले तक भी पहुंच गया है। पाकिस्तान में अत्याचार से परेशान होकर भारत में शरण लेने वाले जिन हिन्दू शरणार्थियों ने 11-12 साल पहले दिल्ली के मजनू के टीले में अपनी बस्ती बसाकर मुश्किल से अपना जीवन जीना शुरु किया था, आज उनके सिर दोबारा छत छीनी जा रही है।
आप नेता ने कहा कि दिल्ली के 0.50 फीसद भूभाग पर निवास करने वाले कुल आबादी के 30 फीसद लोगों की सिर पर छत उनकी मेहनत और किस्मत से है। यह छत उनसे नहीं छीना जाए। अगर भाजपा की केंद्र सरकार इन गरीबों के सिर से छत छीनती है तो आम आदमी पार्टी यह होने नहीं देगी। आम आदमी पार्टी यह एकतरफा अत्याचार और गुंडागर्दी नहीं चलने देगी।