नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण के लिए केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार जिम्मेदार है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक दुर्गेश पाठक ने बुधवार को कहा कि दिल्ली और आसपास के सभी जगहों पर प्रदूषण का काला साया छाया है। ऐसे समय में जब केंद्र सरकार और उनकी सभी एजेंसी को 24 घंटे काम करना चाहिए। उस समय में देश के पर्यावरण मंत्री मध्य प्रदेश और राजस्थान में चुनावी सभा करने में व्यस्त हैं। उन्होंने जनता को अपने हाल पर छोड़ दिया है कि अगर कुछ कर सकते हो तो खुद कर लो।
पाठक ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने कल आदेश दिया कि कैबिनेट सचिव की जिम्मेदारी है कि दिन प्रतिदिन के स्तर पर प्रदूषण की समस्या का समाधान करें आप अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में जल्द पराली जलाने की घटनाओं में और कमी आएगी लेकिन इससे समाधान नहीं होगा क्योंकि हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में क्या हो रहा है? इसके ऊपर कोई भी चर्चा नहीं हो रही है।
दो दिन पहले की रिपोर्ट की मुताबिक कैथल सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला माना गया है। हमने एक तरह से आंखें बंद कर ली हैं कि कुछ भी आए दिल्ली को जिम्मेदार ठहरा दें जबकि दिल्ली का तो प्रदूषण में कुछ भी योगदान नहीं है। आप नेता ने कहा कि असली सच्चाई यह है कि इससे जनता सफर कर रही है। हमें मिलकर इसका रास्ता निकालना होगा। हर चीज में इस तरह की गंदी राजनीति करने की क्या जरूरत है? कुछ चीजों को राजनीति से दूर रखना चाहिए।