गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भाजपा जाति और धर्म पर जनता को बहका रही है

भिंड : कन्हैया कुमार ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार विकास और रोजगार के मुद्दों पर चर्चा नहीं करती, वह देश की जनता को धर्म और जाति के मुद्दों पर बहका रही है। कुमार ने यहां खण्डा रोड पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि भाजपा सरकार विकास के मुद्दों और रोजगार के मुद्दों पर चर्चा नहीं करती। वो देश को धर्म व जाति के मुद्दों में बहका रही है।

उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा को सम्मान पूर्वक विदाई देने का समय है। इसी दौरान कुमार ने जनता से सीधे संवाद बनाते हुए कहा कि कभी आपने देखा है कि प्याज के सौ रुपए किलो के दामों पर चर्चा क्यों नहीं होती। पटवारी घोटाले पर चर्चा क्यों नहीं होती। किसान की आत्महत्या पर चर्चा क्यों नहीं होती। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या कर रहे हैं।

Leave a Reply