गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान की होगी शुरूआत

जयपुर : राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) प्रदेशभर में बुधवार से महाजनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेगी। इस दौरान प्रदेशभर में आगामी तीन दिनों आठ से दस नवंबर को भाजपा के विभिन्न प्रदेश पदाधिकारियों और नेताओं को अलग-अलग विधानसभाओं का दायित्व सौंपा गया है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मालवीय नगर, प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी सांगानेर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर विद्याधरनगर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर, उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया आमेर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आदर्श नगर, केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तिजारा, केंद्रीय मंत्री कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बायतु, सांसद घनश्याम तिवारी सांगानेर, सांसद निहालचंद को पीलीबंगा, राहुल कस्वां को सादुलपुर, सांसद रंजीता कोहली को भरतपुर, पीपी चौधरी को भीलवाड़ा एवं कनकमल कटारा को सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी तरह प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह को मालवीय नगर, मुकेश दाधीच को विद्याधर नगर, चुन्नीलाल गरासिया को उदयपुर शहर, श्रवण सिंह बगड़ी को विद्याधर नगर, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला को चुरू, प्रियंका बालन को अनूपगढ़, डॉ महेंद्र कुमावत को शेरगढ़, हीरालाल नागर को सांगोद, सांवलाराम देवासी को बांसवाड़ा, अन्नंत विश्नोई को रानीवाड़ा, भानूप्रताप सिंह को बयाना, नीलम गुर्जर को सिकराय, प्रदेशाध्यक्ष एसटी मोर्चा नारायण मीणा को बस्सी, प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा चंपालाल गैदर को बीकानेर पश्चिम, प्रदेशाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हमीद मेवाती को विद्याधर नगर और प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा रक्षा भंडारी को मालवीय नगर का दायित्व सौंपा गया है।
महाजनसंपर्क अभियान के तहत सभी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को बूथ पर 50 घरों में जनसंपर्क किया जायेगा और शक्ति केंद्र के 10 प्रमुख लोगों से मिलेंगे। प्रत्यके बूथ पर बूथ समिति की बैठक आयोजित होगी। पार्टी का हैंडबिल/स्टीकर साथ ले जाना होगा। जनसंपर्क के दौरान सेवा बस्ती में भी जनसंपर्क किया जायेगा और जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हैं वहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पार्जन करके महाजनसंपर्क का प्रारंभ किया जाएगा। महाजनसंपर्क अभियान के पहले दिन प्रत्येक जिले में 15 से 20 वरिष्ठ नेता शुभारंभ के अवसर पर मौजूद रहेंगे। इसके बाद आगामी नौ एवं नवंबर को सभी कार्यकर्ता महाजनसंपर्क के लिए जुटेंगे।

Leave a Reply