दिल्ली (मयूर विहार) भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता एस.के.खारी ने मयूर विहार-विनोद नगर वार्ड नंबर 11E में मौजूद झुग्गी बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम में कम्बल बांटे। दिल्ली में लगातार सर्दी बढ़ रही है जिसके कारण पारा काफी नीचे है ऐसे में कुछ लोगों के पास अभी भी बुनियादी जरुरत की चीजों का अभाव है। ऐसे में एस.के. खारी द्वारा बांटे गए रजाई-कम्बल इस इलाके के लोगों की लिए सर्दी से बचने में काम आएँगे।
आज सुबह से ही एस.के.खारी और उनके सहयोगी इस इलाके के लोगों की परेशानियों का जायजा लेने के लिए विनोद नगर पहुंचे हुए थे जहां उन्होंने कई लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष विनोद बछेती, निगम पार्षद बिपिन सिंह, क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष सोनू कनोजिया तथा कुछ अन्य स्थानीय कार्यकर्ता सुनीता, विजेता, मोनू और मुकेश भी शानिल थे।
एस.के.खारी जब आज झुग्गी निवासियों के बीच आम जन-मानस की समस्याओं को देखने वहाँ पहुंचे तो वह इन लोगों की असुविधाओं पर काफी चिंतिंत दिखे। उन्होंने इसे वर्तमान सरकार की नाकामयाबी बाताया साथ ही उन्होंने दिल्ली की सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार की तरफ से इन लोगों के घरों के आसपास साफ़-सफाई एवं स्वच्छ पानी की सुविधा के लिए कोई इंतजाम नही किये गए है। कोरोना महामारी के इस दौर में यह लोग इस तरह के माहौल में रहने को मजबूर है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि लोगों की मदद करने की लिए उनसे जो भी प्रयास होंगे वह उसे जरुर करेंगे।
जन सेवा के क्षेत्र में एस.के.खारी पहले भी कई सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते दिखे है, वह लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करना पसंद करते है। कोरोना संकट के समय भी उन्होंने कई लोगों को अस्पतालों में बेड दिलवाने, भोजन वितरित करने के लिए राशन किट-जन सेवा रसोई से सहयोग और दवाई आदि खरिदने के लिए गरीबों की वित्तीय सहायता का काम भी किया है।