गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बंगलादेश में बीएनपी की नाकेबंदी

नौ बसों में आग लगायी

ढाका : बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी)-जमात और अन्य पार्टियों के आह्वान पर रविवार से 48 घंटे की नाकेबंदी शुरू होने से पहले बीती रात राजधानी ढाका सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक घटनाओं के दौरान नौ बसों में आग लगा दी गयी।
ढाका ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा अधिकारी तल्हा बिन जासिम के हवाले से बताया गया कि आज सुबह छह बजे तक आग लगने की 12 घटनाओं की जानकारी मिली है जिनमें नौ बस में आग लगा दिये जाने की घटनाएं हैं। ढाका के अलावा, नारायणगंज, गाज़ीपुर, सिराजगंज, बारिसल और रंगपुर में आग लगने की घटना सामने आयी है।
बीएनपी और उसके सहयोगी दलों ने राष्ट्रव्यापी नाकाबंदी के साथ ही स्थायी समिति के सदस्य अमीर खसरू महमूद चौधरी की गिरफ्तारी के विरोध में आज चटगांव में एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। नाकाबंदी सुबह छह बजे शुरू हुयी और मंगलवार सुबह छह बजे खत्म होगी। नाकेबंदी के दौरान सड़कों पर यातायात अपेक्षाकृत कम है , हालांकि निजी और सार्वजनिक परिवहन की संख्या पिछले सप्ताह की तीन दिवसीय नाकाबंदी की तुलना में अधिक है।

सार्वजनिक परिवहन की कमी के कारण कार्यालय जाने वाले, छात्र और अन्य यात्री पैदल ही अपने गंतव्यों की ओर जाते देखे गये। पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने देश भर में सतर्कता बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने के लिए अपनी इकाइयों को पहले ही सतर्क कर दिया है। पुलिस ने भी ढाका में प्रवेश बिंदुओं और सभी प्रमुख स्थानों पर मोर्चा संभाल लिया है और जांच चौकियां स्थापित की है।

Leave a Reply