कोटा : राजस्थान में कोटा की चम्बल नदी पर बने कोटा बैराज के उपरी छौर में आज एक युवक एवं युवती के शव बरामद किए जिनकी अभी शिनाख़्त होना बाकी है। मिली जानकारी के अनुसार कोटा नगर निगम के अग्निशमन विभाग को सुबह कोटा बैराज के उपरी छोर में चम्बल गार्डन के पास एक युवक का शव नदी में होने की सूचना मिली थी जिसके बाद गोताखोरों की एक टोली मौके पर पहुंच गयी थी।
जब इस शव को निकालने का काम चल रहा था, तभी गोताखोरों को नदी के किनारे की चट्टानों में एक युवती का शव फ़ंसा हुआ नजर आया, जिसे भी बाहर निकला गया। दोनों शवों को एम बी एस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिनकी पुलिस शिनाख़्तगी का प्रयास कर रही है। कोटा के दादाबाड़ी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।