गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पार्वती नदी में डूबी चारों बालिकाओं के शव बरामद

भरतपुर : राजस्थान में धौलपुर जिले के मनियां थाना क्षेत्र के बोथपुरा गांव के पास रविवार को पार्वती नदी के गहरे पानी में डूब गयीं चारों बालिकाओं के शव सोमवार को नदी से बरामद कर लिये गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम अंधेरा हो जाने की वजह से रोक दिये गये बचाव अभियान को सोमवार को दिन निकलते ही फिर शुरू करने पर एसडीआरएफ की टीम को सभी बालिकाओं के शव बरामद कर लिये। चारों बालिकाओं के का शव घटनास्थल से काफी दूर मिले हैं।
गौरतलब है कि ऋषि पंचमी के मौके पर रविवार सुबह अपने परिवार के लोगों के साथ नदी में नहाने के लिये गयीं दो सगी बहनों मोहिनी (14), प्रिया (12), अंजलि (14) और तनु (10) सहित चार बच्चियां पार्वती नदी के तेज वहाव में बह गयीं थीं।

Leave a Reply