गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बोम्मई ने की सिद्दारमैया से तत्काल इस्तीफे की मांग

हुबली : बसवराज बोम्मई ने गुरुवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) घोटाले में भ्रष्टाचार और नैतिक समझौते के आरोपों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।
श्री बोम्मई ने जोर देकर कहा कि श्री सिद्दारमैया के इस्तीफे की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग राजनीति से प्रेरित नहीं बल्कि शासन और जवाबदेही को लेकर चिंताओं से प्रेरित है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “सिद्दारमैया को नैतिक अखंडता बनाए रखनी चाहिए और जनता का उन पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। अगर वह अपना मान-सम्मान बनाए रखना चाहते हैं तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी और कर्नाटक में जवाबदेही सुनिश्चित करेगी।”
उल्लेखनीय है कि मुडा घोटाले के विवाद बीच मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की जा रही है, जिसमें श्री सिद्दारमैया की पत्नी से जुड़े भ्रष्टाचार और भूमि आवंटन अनियमितताओं के आरोप भी शामिल हैं।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुडा घोटाले में श्री सिद्दारमैया के खिलाफ जांच को मंजूरी दे दी है। उच्च न्यायालय और सत्र न्यायालय दोनों ने जांच कराने के पक्ष में अपना निर्णय दिया है।

Leave a Reply