गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भारत और फिलीपीन्स के बीच लगभग 3 अरब रूपये की ब्रम्होस मिसाइल डील

brahmos missile deal between india and Philippines

भारत और फिलीपीन्स के बीच ब्रम्होस मिसाइल के सौदे के लिए दोनों देशों की बीच 375 मिलियन डॉलर की डील पर हस्ताक्षर किये गए है। इस समझौते के बाद भारत द्वारा निर्मित यह सुपरसोनिक एंटी शिप क्रूज मिसाइल फिलीपीन्स की नौसेना का हिस्सा बनेगी। दोनों देशों के बीच इस रक्षा सौदे को ओपचारिक रूप देने के लिए फिलीपीन्स की तरफ से उनके शीर्ष रक्षा अधिकारी एवं भारत की तरफ से राजदूत मौजूद रहेंगे।

इस सौदे के बाद डिफेंस सेक्टर में भारत के दुसरे देशों को रक्षा उपकरण निर्यात करने के नए रस्ते खुलेंगे जिसका भारत को आर्थिक अलाभ भी मिलेगा। आने वाले समय में भारत अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ इस प्रकार के रक्षा सौदे करेगा।

फिलीपीन्स के लिए ब्रह्मोस मिसाइल क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए काफी अहम् है क्योंकि दक्षिणी चीन सागर में उसे चीन से अपनी सुरक्षा करनी है। चीन के सामने फिलीपीन्स की रक्षा क्षमताओं में यह मिसाइल एक संतुलित सुरक्षा प्रदान करेगी।
 

Leave a Reply