गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ग्रेनेड फटने से बीएसएफ जवान की मौत

धर्मशाला : छत्तीसगढ़ में हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की दुखद मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीएसएफ जवान दंतेवाड़ा जिले में रविवार को चुनावी ड्यूटी पर तैनात था तभी एक ग्रेनेड विस्फोट में उसकी मौत हो गई। मृतक बीएसएफ जवान बलवीर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के राजा का तालाब नेरना गांव के रहने वाले थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विस्फोट उस वक्त हुआ जब गश्त टीम तलाशी अभियान शुरू करने वाली थी।

इस दौरान जैसे ही तलाशी शुरू की गई हेड कांस्टेबल बलबीर चंद का ग्रेनेड बैग में ही फट गया। गंभीर रूप से घायल जवान को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर जवान की मौत की खबर के बाद इलाके में शोक की लहर है। परिजनों को जैसे ही मौत की सूचना मिली चारों ओर चीखों पुकार मच गई। गौरतलब है कि दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के उन 20 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां सात नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा।

Leave a Reply