गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बल्कर (ट्रक) ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत, तेरह घायल

अनूपपुर : मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के चचाई थाने के मेडियारास गांव के पास आज सुबह अनूपपुर से शहडोल जा रहे ऑटो को पीछे से राखड़ के बल्कर (ट्रक) ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार पंद्रह में से दो मजदूरों की मौत हो गयी और तेरह घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में रामभैया साहू (17) की मौके पर मौत हो गई, जबकि अमोल साय (50) की अनूपपुर जिला अस्पताल में मौत हो गयी। तेरह अन्य घायलों को अनूपपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां तीन घायलों की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply