फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में सोमवार को बहन के घर जा रहे युवक को दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा के थाना वाह क्षेत्र के गांव विक्रमपुर निवासी सहदेव (36) की बहन रेनू थाना नसीरपुर के गांव गुड़ा मे ब्याही है। वह आज दोपहर अपनी मां राधा देवी को बाइक पर बैठा कर बहन के घर जा रहा था कि गांव के समीप चार लोग जिसमें दो बाइक पर सवार थे, गोली मार दी और मां को धक्का दे दिया। चीख-पुकार होने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए और हमलावर वहां से फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दशा नाजुक देख उसे आगरा रेफर कर दिया। घायल के भाई राघवेंद्र ने बताया कि हमलावरो से हमारी कोई रंजिश नहीं है उन्होंने हमारे विरोधियों से मिलकर उनके कहने पर घटना को अंजाम दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।