गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सर्राफा बाजार: सोना -चांदी में गिरावट

इंदौर : सप्ताहांत सोना तथा चांदी में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान सोना 100 रुपये तथा चांदी 300 रुपये सस्ती होकर बिकी। चांदी सिक्का मजबूत बताया गया। कारोबार की शुरुआत में सोना 50900 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 51000 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 57300 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 57000 रुपये बिकी।
कामकाज में सोना ऊंचे में 51400 नीचे में 50800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 58300 तथा नीचे 56900 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 1645 डॉलर तथा चांदी 1885 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Leave a Reply