गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

नोएडा मोरना डिपो से होली पर तीन शहरों के लिए बस सेवा शुरू

MORNA BUS DEPOT

नोएडा। मोरना स्थित नोएडा डिपो से तीन और शहरों के लिए बस सेवा शुरू की गई है। इसमें बाराबंकी, रायबरेली और गोंडा शामिल हैं । वहीं, होली पर बसों के आवागमन समेत इससे जुड़ी अन्य सूचनाओं के लिए 24 घंटे टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। होली पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए बसों ने अतिरिक्त फेरे लगाने शुरू कर दिए हैं।

वहीं लंबी दूरी स्थित शहरों के लिए बसें भी चलाई जा रही हैं। इसमें लखनऊ, सुल्तानपुर, सीतापुर और आयोध्या के लिए बस शुरू की गई है। इसके अलावा बाराबंकी, रायबरेली और गोंडा के लिए बस शुरू की गई है। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि लखनऊ से 200 किलोमीटर आगे तक जिस शहर के लिए 25 से 30 यात्री पहुंचेंगे, वहां के लिए भी बस चला दी जाएंगी।

Leave a Reply