गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बस-ट्रक की टक्कर : दो की मौत, 14 घायल

तमिलनाडु : तमिलनाडु के पालपन्नई इलाके में मंगलवार तड़के तिरुचिरापल्ली चेन्नई राजमार्ग पर बस और ट्रक की आमने-सामने भीषण टक्कर में एक वृद्ध महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।
पुलिा सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना उस समय हुई जब चेन्नई से थेनी जिले के कंबुम जा रही बस की ईंटों से लदी और धर्मपुरी से पुदुक्कोट्टई जा रहे ट्रक से आमने -सामने टक्कर हो गयी। मृतकों की पहचान पलानियाम्मल (63) और बस के चालक चंद्रन के रूप में की गई है। घायलों को महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पूछताछ की। ट्रक चालक की तलाश जारी है, जो कथित तौर पर फरार है।

Leave a Reply