ऊना : मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को एलान किया कि अयोध्या धाम के लिए हिमाचल से बस चलेगी। कोशिश रहेगी कि रामलला के दर्शन करने के लिए जाने वाले हिमाचल के श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए भविष्य में प्रयास किए जाएंगे। जल्द ही पूरा मंत्रिमंडल अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर आशीर्वाद भी लेगा। अग्निहोत्री ने ऊना में कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है। रामलला विराजमान हो रहे हैं, यह खुशी व प्रसन्नता का विषय है। श्रीराम मंदिर के लिए ऐतिहासिक काम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते हुए किया गया, ताले उस समय खुलवाए गए थे।
उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने घरों में दीपमाला करें। कहा कि वह भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय ईसपुर के शीतला माता मंदिर में उपस्थित रहेंगे, जहां भंडारे का आयोजन भी किया गया है। शाम के समय बनोड़े महादेव मंदिर में माथा टेकने जाऊंगा। रात्रि को राष्ट्रीय संत बाबा बाबा जी महाराज का आशीर्वाद लेने श्री राधा कृष्ण मंदिर में रहूंगा। हम सभी मंदिरों में सुविधाओं को बढ़ाने की ओर भी ध्यान दे रहे हैं। कहा कि देवभूमि के मंदिरों की भव्यता, सौंदर्यीकरण की रूपरेखा बनाने की कार्ययोजना पर बल दिया जा रहा है।