गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हरियाणा में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध अभियान

436 आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ : हरियाणा में हाल ही में जहरीली शराब पीने से हुयी अनेक मौतों के बाद हरकत में आयी राज्य पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ शुरू किये गये अभियान के तहत 11 से 20 नवम्बर तक 444 मामले दर्ज कर इस सम्बंध में 436 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मंगलवार को यहां बताया कि राज्य में अवैध शराब के खुर्दाें का पता लगाने तथा इन्हें चलाने वालों की धर-पकड़ के लिये कयी पुलिस दल क्षेत्र में हैं। इसके अलावा प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिये निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने इस अवधि के दौरान 11368 देशी बोतल,1449 अंग्रेजी बोतल, 774 बीयर बोतलें, 2352 लीटर लाहन तथा 354 कच्ची शराब बरामद की है। उन्होंने शराब बिक्री करने वाले ठेकेदारों का आह्वान किया कि वे किसी भी प्रकार के लालच में आकर अपनी आउटलेट पर अवैध शराब बिक्री न करें। ऐसा करते पाये जाने पर पुलिस विभाग सख्ती से निपटेगा। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस प्रकार के अवैध खुर्दाें और नकली शराब बनाने वालों के बारे में तुरन्त पुलिस को सूचित करें ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इस बारे में सूचना देने वाले का नाम उजागर नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply