नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष में 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 3656 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2881.52 करोड़ रुपये की तुलना में 26.87 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा जोखा में यह जानकारी देते हुये कहा कि इस तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 9417 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 8600 करोड़ रुपये की तुलना में 9.5 प्रतिशत अधिक है। उसने कहा कि उसकी सकल गैरनिष्पादित परिसंपत्तियां (जीएनपीए)4.39 प्रतिशत पर आ गयी जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 5.89 प्रतिशत पर थी। इसी तरह से शुद्ध एनपीए भी 1.96 प्रतिशत घटकर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1.32 प्रतिशत पर आ गयी है।