शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत आने वाले उपमंडल ठियोग के क्यारटू में एक सड़क हादसे में एक कार खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। यह यह कार क्यारटू के पास 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में चार युवक सवार थे। धर्मपुर क्षेत्र की प्रधान वनिता वर्मा से बातचीत में उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात क्यारटू के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। उन्होंने बताया कि इस कार में चार युवक सवार थे जिसमें से दो युवक की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक युवक अभिषेक (23) पुत्र राजू गांव कंडी पोस्ट ऑफिस दूसरा मृतक युवक अंकुश (25) पुत्र योगेंद्र गांव शोशना पोस्ट ऑफिस धर्मपुर का रहने वाला था। दो घायल युवक दिलीप वर्मा (25) पुत्र हीरा गांव पनियाली दूसरा युवक ललित पुत्र मनोहर लाल गांव मनोग को आईजीएमसी लाया गया है। जिनका इलाज चल रहा है मृतक युवकों के शव भी आईजीएमसी ले गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद यह सब परिवारजनों को सौंप दिए जाएंगे पुत्र हीरा गांव पनियाली दूसरा युवक ललित (24) पुत्र मनोहर लाल गांव मनोग को आईजीएमसी लाया गया है। जिनका इलाज चल रहा है मृतक युवकों के शव भी आईजीएमसी ले गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद यह सब परिवारजनों को सौंप दिए जाएंगे।
ठियोग के पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। दो घायलों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और कारणों की जांच की जा रही है।