गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भड़काऊ पोस्ट को लेकर दो युवकों पर केस दर्ज

बड़वानी : मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में दो युवकों द्वारा भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
वरला पुलिस सूत्रों के अनुसार बलवाड़ी में एक युवक परवेज खटीक द्वारा इंस्टाग्राम पर एक भड़काऊ पोस्ट डाली गई। इस मामले में लोगों की आस्था को ठेस पहुंचने के आरोप को लेकर आरोपित के खिलाफ कल देर रात मामला दर्ज किया गया है।
वहीं खेतिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अन्य आरोपी अनस कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ कार्यकर्ताओं ने खेतिया थाने पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसके बाद इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ मैसेज फारवर्ड करने पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है । दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। एहतियात के तौर पर संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply