अलवर : राजस्थान में अलवर के बड़ौदा मेव थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर दो स्थानों पर नाकाबंदी एवं सघन जांच के दौरान करीब 20 लाख रूपये की नगद राशि एवं एक कार जब्त की है। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवैध शराब, अवैध नकदी, तस्करी की नाकाबंदी एवं सघन जांच अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अन्तर्राजीय चैक पोस्ट शीतल पर नाकाबंदी एवं संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की सघन जांच के दौरान एक कार से तीन लाख रुपये बरामद किए।
कार चालक मोहित निवासी सांप की नगली थाना सोहना जिला गुडगांव हरियाणा इस राशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष्य पेश किया। वाहन के कागजात नही होने एवं राशि संदिग्ध होने पर दोनों को जब्त किया गया। पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में नाकाबंदी एवं सघन जांच के दौरान 17 लाख रूपये नगद राशि जब्त की गई।
श्री शर्मा ने बताया कि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट शीतल पर नाकाबंदी एवं संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की सघन जांच दौरान एक कार की तलाशी में 17 लाख रुपये बरामद किए गए। कार चालक कन्हैया निवासी कालका जी नई दिल्ली ने उक्त राशि के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष्य पेश किया। यह राशि जब्त कर ली गई। चालक के पास मिली राशि 10 लाख रुपये से अधिक होने पर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई।