डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम एवं उनके साथ चार अन्य आरोपियों को पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने रणजीत सिंह हत्याकांड केस में दोषी पाया है जिसके परिणामस्वरूप राम रहीम समेत अपराध में शामिल उनके सहयोगियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सजा के साथ ही कोर्ट ने राम रहीम के ऊपर 31 लाख रुपये और बाकी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।