गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हरीश रावत का उत्पीड़न कर रही है सीबीआई

नई दिल्ली : उत्तराखंड कांग्रेस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का उत्पीड़न करने का लगाया आरोप लगाते हुए गृहमंत्री अमित शाह से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि सीबीआई रावत का उत्पीड़न कर रही है। उनका कहना था कि पूर्व मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना के बाद स्वास्थ्य संबंधी चिताओ से जूझ रहे हैं और ऐसे वक्त पर सीबीआई का उन्हें नोटिस थमाना उनका उत्पीड़न करना है तथा उन्हें मानसिक आघात पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि रावत पहले ही कह चुके हैं कि सीबीआई जब चाहे उनसे बात कर सकती है और वह हर तरह से उसे सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि रावत सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण परेशान हैं और ऐसी स्थिति में उन्हें परेशान किया जाना अनुचित है। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और सीबीआई को रावत का उत्पीड़न करने से रोकें।

Leave a Reply