नई दिल्ली : दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में कानून व्यवस्था की जो बदतर हालात है उसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार ज़िम्मेदार है।
श्री भारद्वाज ने शुक्रवार को कहा कि जब पूरी दिल्ली धूमधाम से दीपावली मना रही थी, तभी यहाँ के शाहदरा इलाके में कुछ बदमाशों ने एक परिवार पर हमला किया और उस परिवार के दो व्यक्तियों की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि जो कानून की बदतर हालत पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में देखने को मिल रही है, इस प्रकार की परिस्थितियां हमने दिल्ली में कभी नहीं देखी थी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में एक के बाद एक गिरोह सक्रिय हो रहे हैं, इस प्रकार की परिस्थितियां आज से पहले केवल मुंबई जैसे शहरों में देखी गई थी। अब वही स्थिति दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम देखने को मिल रही है I दिल्ली में कानून व्यवस्था सीधे तौर पर केंद्र सरकार के अधीन आती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून की बिगड़ती हालत के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित केंद्र सरकार को जवाब देना होगा।
श्री भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में कानून की इतनी खराब हालत हो चुकी है, परंतु भाजपा शासित केंद्र सरकार इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि उन्हें अपना काम करने के अलावा सब कुछ आता है।