भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ़ रावण ने यूपी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। आने वाले आगामी चुनावों में वह यूपी एक सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। मीडिया को दिए गए एक ब्यान में उन्होंने कहा कि जिस भी विधानसभा सीट से योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे वह उसी सीट से ही चुनाव में उतरेंगे। इस फैसले के पीछे उनका मानना है कि वह योगी आदित्यनाथ को किसी भी सीट से जीत कर विधानसभा में नही पहुँचने देना चाहते। साथ ही उन्होंने कहा मेरे लिए किसी भी स्थान से चुनाव लड़कर जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण यूपी के सीएम को चुनौती देना है।
यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए फिलहाल योगी आदित्यनाथ की विधानसभा सीट अभी तय नही हुई है लेकिन चंद्रशेखर ने पहले ही अपनी रणनीति का ऐलान कर दिया है। भीम आर्मी के संस्थापक रावण ने यह भी कहा है कि वह उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनावी मैदान में उतरेगी और दलितों एवं मुसलमानों के प्रतिनिधियों को पार्टी में चुनाव के लिए टिकट दिया जाएगा।
चंद्रशेखर आजाद का बड़ा ऐलान
