मुंबई : इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में जबरदस्त तेजी से विश्व बाजार में भारी गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में कोहराम मच गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 825.74 अंक अर्थात 1.26 अंक का गोता लगाकर 65 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 64,571.88 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 260.90 अंक की गिरावट लेकर 19,281.75 अंक पर आ गया।
इसी तरह बीएसई का मिडकैप 2.51 प्रतिशत लुढ़ककर 31,082.03 अंक और स्मॉलकैप 4.18 अंक टूटकर 36,602.75 अंक रह गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3990 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3253 में बिकवाली जबकि 593 में लिवाली हुई वहीं 144 में कोई बदलाव हुआ।
बीएसई के सभी 20 समूहों में बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान कमोडिटीज 3.06, सीडी 2.25, ऊर्जा 2.05, इंडस्ट्रियल्स 3.26, दूरसंचार 3.82, यूटिलिटीज 3.10, धातु 3.01 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.99 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.50, जर्मनी का डेक्स 0.56, जापान का निक्केई 0.83, हांगकांग का हैंगसेंग 0.72 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.47 प्रतिशत लुढ़क गया।