गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान नूर हुसैन को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़ : छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवान नूर हुसैन को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। श्री मनोहर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माँ भारती की रक्षा करते हुए नक्सली हमले में शहीद हुए यमुनानगर के गांव कल्याणपुर के सीआरपीएफ जवान नूर हुसैन को विनम्र श्रद्धांजलि दी। प्रभु उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

दुःख की इस घड़ी में मेरी शोक संवेदना उनके परिजनों के साथ हैं। उल्लेखनीय है कि यमुनानगर निवासी सीआरपीएफ जवान नूर हुसैन की ड्यूटी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में थी। ड्यूटी के दौरान नक्सलियों ने उनकी टुकड़ी पर हमला कर दिया, नूर हुसैन को नक्सलियों की गोली लगने से वह शहीद हो गए।

Leave a Reply