चंडीगढ़ : हरियाणा भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो टीम ने सोमवार को फरीदाबाद के नगर निगम कार्यालय में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत लिपिक को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी अरुण कुमार ने एक शिकायतकर्ता के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।