गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

नरसिंहपुर : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में लोकायुक्त टीम ने एक लिपिक को आज रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त सूत्रों ने बताया है कि जिले के केरपानी में स्थित संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिनेश कुमार साहू सहायक ग्रेट दो लिपिक के पद पर पदस्थ है। उसने यहाँ पर कार्यरत देवेन्द्र कुमार पांडे से वेतन वृद्धि एवं बढ़े हुए डीए का एरियर लगाने के लिए दो हजार रूपए की मांग की थी। इसकी शिकायत मिलने पर लिपिक को जिला मुख्यालय स्थित महिला पाॅलिटेक्निक कालेज के गेट के सामने जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाही करते हुए रिश्वत में ली गई राशि भी जप्त कर ली है।

Leave a Reply