नई दिल्ली : भारतीय तटरक्षक बल ने महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक नौका को पकड़ कर करीब 27 लाख रूपये मूल्य का डीजल और कुछ मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये हैं। भारतीय तटरक्षक के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि नौका के जरिये डीजल की तस्करी की जा रही थी और उस पर सवार पांचों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है।
नौका को मुंबई बंदरगाह लाया गया है जहां पुलिस, सीमा शुल्क और मत्स्य विभाग के अधिकारी इन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ में पता चला है कि वे समुद्र में मछुआरों को पांच हजार लीटर डीजल अवैध रूप से पहले ही बेच चुके हैं। भारतीय तटरक्षकों ने अलग-अलग घटनाओं में पिछले तीन दिन में 55 हजार लीटर से अधिक डीजल जब्त किया है।