मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना में जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में दो शिक्षकों को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर श्री अस्थाना ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय नट कॉलोनी पंचायत करौला का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में स्मार्ट क्लास संचालित नहीं हो रही थी। इससे कलेक्टर ने शिक्षकों की लापरवाई मानते हुए शिक्षक गिर्राज सिंह कुशवाह और सहायक शिक्षक रोहिणी तोमर को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही मुरैना जनपद पंचायत के सब इंजीनियर और एई का सात-सात दिन का वेतन काटने के निर्देश भी जनपद सीईओ मुरैना को दिए हैं।