भोपाल : भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक कलारी के समीप अज्ञात वाहन ने कल रात्रि तीन लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद तीनों को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हसन अंसारी, हसमुद्दीन और अमजद खान के रूप में हुयी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।