गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बेसमेंट का व्यवसायिक इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए: आप

नई दिल्ली : राजधानी के राजेंद्र नगर में कोचिंग के बेसमेंट में हादसे की घटना पर आम आदमी पार्टी (आप) ने बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की वकालत की है।
आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने रविवार को कहा कि जिस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से यह दुखद घटना हुई है, उस बेसमेंट से पानी को निकाल दिया गया है लेकिन अब बहुत हो गया। केवल राजेंद्र नगर ही नहीं, बल्कि दिल्ली के बहुत सारे इलाकों में बहुत सारे लोग बेसमेंट को व्यावसायिक गतिविधियों में इस्तेमाल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस कोचिंग संस्थान में घटना हुई है, वहां जल भराव होता है। बेसमेंट में बच्चे पढ़ रहे थे। इस दौरान कोई गाड़ी वहां से गुजरी और उससे टक्कर लगकर बेसमेंट का दरवाजा टूट गया और बेसमेंट में पानी भर गया। सवाल यह है कि बेसमेंट में बच्चे पढ़ क्यों रहे थे। कोचिंग संस्थान ने बेसमेंट में लाइब्रेरी खोल रखी है, बच्चों को पढ़ा रहे हैं। यह पूरी तरह से आपराधिक गतिविधि है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, इसमें जिन अफसरों की मिलीभगत शामिल हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नाले की डी-सिल्टिंग हुई है फिर भी इसकी पूरी पारदर्शिता के साथ जांच होनी चाहिए। इसके लिए जो भी जिम्मेदार हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अवैध रूप से चल रहे कोचिंग संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो पूरा सिस्टम बर्बाद हो जाएगा। आज पानी भरने से घटना हुई, कल कोई और घटना हो सकती है।
आप नेता ने कहा कि दिल्ली का जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त है। इसका कारण यह है कि निगम में 15 साल भाजपा की सरकार रही। भाजपा ने नालों के उपर कोई काम नहीं किया। पिछले एक साल से हमारी सरकार है और हम लोग ड्रेनेज पर काम कर रहे हैं। किसी दोषारोपण में नहीं जाना चाहता हूं। जब तक बेसमेंट में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी। पूरी दिल्ली के अंदर जमीन पर उतरना होगा और एक-एक घर में जाकर देखना होगा। किसी भी घर के बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधि हो रही है तो उसको सील करना पड़ेगा।

Leave a Reply