गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

गंगा के तलहटी क्षेत्रों में हो रहे कटान से ग्रामीणों की चिंता बढ़ी

भदोही : पूर्वांचल के तीन जनपदों में घाघरा नदी के तेवर कम पड़े तो गंगा नदी में उफान आ गया। वाराणसी, चंदौली, भदोही व गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर एक से दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ रहा है। नदी के बढ़ाव से तलहटी के कई गांवों में हो रहे कटान से लोगों की चिंता बढ़ गई है।
केंद्रीय जल बोर्ड सीतामढ़ी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन दिनों घाघरा नदी के तेवर कम पड़ने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में हो रही सिलसिलेवार बारिश से पूर्वांचल के जनपदों वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर व भदोही में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
भदोही जिले में गंगा एक से दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से गंगा का बढ़ाव जारी है। हालांकि सीतामढ़ी में अभी गंगा खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही है।
बताया जाता है कि नदी के बढ़ाव के कारण क्षेत्र के कई गांवों में कटान होने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी के जलस्तर में इसी तरह का उतार चढ़ाव जारी रहा तो कई एकड़ उपजाऊ जमीन के गंगा में समाने का खतरा बढ़ सकता है।

Leave a Reply