दतिया : कमलनाथ ने आज कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार फिर प्रदेश की जनता प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेगी। कमलनाथ अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम अनुसार दतिया पहुंचकर पीतांबरा शक्तिपीठ पहुंचे और यह माँ पीतांबरा की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात वे दतिया में ही आयोजित कांग्रेस की जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम गेहूं के लिए 2600 रूपये क्विंटल समर्थन मूल्य और धान के लिए 2500 रूपये समर्थन मूल्य देंगे, जिसको हमारी सरकार बढ़ाकर 3000 रूपये क्विंटल तक ले जाने का काम करेगी।
प्रदेश के बेरोजगारों को 1500 से लेकर 3000 रूपए महीने देने का काम किया जाएगा। पढ़ो और पढ़ाओं योजना में हम स्कूली शिक्षा को मुफ्त करेंगे। 8वीं तक के बच्चों को 500 रूपये महीने देंगे, 1000 रुपये 9 वीं और दसवीं के बच्चों को देंगे, 1500 रुपए महीने हम 11 और 12 के बच्चों को देने का काम करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सभी हमारे वचन हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली 17 तारीख को आप जो बटन दबाएंगे वह मध्यप्रदेश के भविष्य और नौजवानों के भविष्य के लिए दबाइयेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार भी आप विजय दिलाकर कांग्रेस की प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने का काम करेंगे।