जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कांग्रेस नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोड़ियाम की नक्सलियों द्वारा निर्मम हत्या करने से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। अरनपुर थाना अंतर्गत पोटाली गांव में कल देर रात लगभग 11 बजे नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने घर पर सो रहे कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने लगभग 20-30 नक्सली पहुँचे थे।
वर्तमान में जोगा पोड़ियाम की पत्नी जनपद सदस्य है। दस वर्ष पहले इस दंपत्ति के पुत्र की भी नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।
बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव बहिष्कार के बाद भी पोटाली गांव में वोट पड़े थे, जिसमें जोगा ने भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया था। इस गांव में लोकसभा चुनाव के दौरान भी अच्छी संख्या में मतदान हुआ, जिससे नक्सली काफी नाराज थे। ऐसे में घटना के पीछे ये भी एक कारण समझा जा रहा है।