गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कांग्रेस की करारी हार के बाद सोनिया ने माँगा 5 राज्यों के अध्यक्षों से इस्तीफ़ा

soniya gandhi

नई दिल्ली । यूपी और पंजाब सहित 5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने कार्रवाई करते हुए इन प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है। पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। कहा- सोनिया गांधी ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा है।

उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

इधर, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज दिया है। सोशल मीडिया पर लेटर शेयर करते हुए गोदियाल ने लिखा- हाईकमान के आदेश के बाद मैंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। हार की नैतिक जिम्मेदारी मेरी है। संगठन के तमाम कोशिशों के बावजूद हम सरकार नहीं बना पाए। वहीं यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लछ्लू ने भी अपना इस्तीफा हाईकमान को भेज दिया है।

हार के बाद उठने लगी थी मांग

पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग उठरही थी। यूपी और उत्तराखंड में भी पार्टी नेता एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे थे। यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ल्लू हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल हैं।गिरीश चोडांकर गोवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष है। मणिपुर में यह जिम्मेदारी
एन लोकेन सिंह के पास है।

कार्यसमिति ने सोनिया को दी थी एक्शन की जिम्मेदारी

हार के बाद समीक्षा के लिए बुलाई गई कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी को फेरबदल के लिए अधिकृत किया गया था ।मीटिंग में कहा गया था कि कार्यसमिति सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा करती है और वे किसी भी तरह का बदलाव कर सकती हैं। इस बैठक में सभी राज्य के प्रभारियों ने हार के कारणों पर रिपोर्ट सौंपी थी।

Leave a Reply