गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कांग्रेस की चिंतन शिविर बैठक

CONGRESS-PARTY-MEETING

नई दिल्ली: कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति की सोमवार को यहां महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें पार्टी के उदयपुर में होने वाले ‘नव संकल्प शिविर’ से जुड़े मुद्दों पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा।
पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक सोमवार 09 मई को शाम 4:30 बजे यहां पार्टी मुख्यालय में होगी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले कार्यसमिति की इस बैठक को अहम माना जा रहा है। समझा जाता है कि इस बैठक में चिंतन शिविर के एजेंडे पर विचार किया जाएगा।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव मैं पार्टी को मिली हार की समीक्षा के लिए आयोजित कार्यसमिति की बैठक में चिंतन शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। पार्टी के नव संकल्प शिविर में कांग्रेश को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत बनाने और 2024 के आम चुनाव की रणनीति पर व्यापक रूप से विचार विमर्श किया जाएगा।

Leave a Reply