पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पी.एम.) राधेश्याम ने रावतपुर-मथुरा रेल खण्ड में मेमो ट्रेन के संचालन किये जाने की जरूरत पर बल दिया है।
श्री राधेश्याम ने गुरूवार को कन्नौज-फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रावतपुर-मथुरा रेल खण्ड में, रेलयात्रियों की बढ़ती संख्या व उनके लाभार्थ मेमो ट्रेनों के संचालन किये जाने की जरूरत है और रेल प्रशासन रेग उपलब्ध होने पर मेमो ट्रेनों को चलायेगा।
सभी ट्रेनों के जनरल टिकट वितरण की व्यवस्था पूरी तरह शुरू करने के सवाल पर उन्होने कहा कि नई ट्रेनों के संचालन एवं सभी ट्रेनों की जल्द जनरल टिकट व्यवस्था को रेलवे बोर्ड ने अभी तक परमिट नहीं किया है। फर्रूखाबाद के किसी भी प्लेटफार्म पर एटीएम से पैसा निकालने के लिये कोई व्यवस्था न होने पर उन्होने कहा कि फर्रूखाबाद स्टेशन पर महिला बुकिंग विण्डो होनी चाहिए तथा एटीएम लगाने के लिये जल्द ही टेण्डर निकाला जायेगा।
इस अवसर पर गोरखपुर के चीफ इंजीनियर एस.पी. यादव, डीसीआई अवध बिहारी, स्टेशन अधीक्षक योगेश शाक्य, वाणिज्य अधीक्षक सीपी पटेल, वरिष्ट स्वास्थ्य निरीक्षक धर्म सिंह मीणा आदि मौजूद रहे।