गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कोरोना केस बढे लेकिन अभी लॉकडाउन नही : सत्येन्द्र जैन

Corona cases increased but no lockdown yet: Satyendra Jain

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच अपनी बाते मीडिया में रखी। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा केस आये है। वहीं दूसरी ओर्र आज देश में एक बार फिर 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आये। स्वास्थ्य मंत्री ने आज दिल्ली में लघभग 14 हजार के करीब नए मामले आने का अंदेशा जताया है। दिल्ली में संक्रमण की दर 12-14 प्रतिशत है। सत्यर्न्द्र जैन ने कहा कि दिल्ली में रोक्जाना केस तो बढ़ रहे है साथ ही टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है। सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अभी केस अभी लगातार बढ़ रहे है लेकिन कुछ समय बाद इसमें कमी भी आएगी, यह कमी कब आएगी अभी इसके बारे में अभी कहा नही जा सकता है। इसी बिच उन्होंने लोगों से अपील की कि स्तिथि को देखते हुए सभी लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए कोविड अनुरुप व्यवहार करना चाहिए हमेशा मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए और बहुत ही ज्यादा जरुरी होने पर ही बाहर निकलना चाहिए।

दिल्ली में लॉकडाउन के सवाल पर बारे में सत्येन्द्र जैन ने कहा कि पिछली बार आई लहर और इस बार आई लहर में अंतर है। जैस कि हम सभी को मालुम है कि पिछली बार 10 -15 हजार केस जब आते थे थे तो अस्पाताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी और मौते भी हो रही थी लेकिन इस बार की लहर में हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या कम है। जान का खतरा अभी कम है इसलिए अभी लॉक डाउन के बारे में विचार नही किया गया है। लॉकडाउन की जगह दिल्ली में सबसे ज्यादा पाबंदियां लगाईं गयी है जिसके कारण माल, सिनेमा, जिम, रेस्तरां अदि पब्लिक प्लेस बंद है इसके अलावा कई जगह पर दुकाने ऑड-इविन के तहत खोली जा रही है।

Leave a Reply