पूरे विश्व में कोरोना महामारी के मामले एक बार फिर से चरम पर है, ओमिक्रोन वैरिएंट के नए स्ट्रेन के कारण संक्रमण में इजाफा हुआ हुआ है। भारत में भी कोरोना महामारी के केस रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं जिसको देखते हुए भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के कारण कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है एवं कई महानगरों में कोरोना के अधिक केस सामने आ रहे हैं। आज भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,47,417 केस दर्ज किए गए। इसके अलावा भारत में 84,825 रिकवरी हुई है। पिछले 24 घंटे में भारत में 380 लोगों की कोरोनावायरस के कारण जान चली गयी। भारत में अभी तक कोरोना से कुल 4,85,035 मौतें हो चुकी है। भारत में संक्रमित व्यक्तियों की बात की जाए तो कोरोना से 11,17,531 एक्टिव मरीज है भारत में अभी संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 13.11% है।
ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण ताजा मामलों में ज्यादा बृद्धि हो रही है लेकिन अभी तक इस नए वैरिएंट से अस्पतालों में मुश्किल हालात पैदा नही हुए है क्योंकि केस बढ़ने के बावजूद ज्यादा गंभीर परिणाम सामने नही आ रहे। लोग कम संख्यां में अस्पताल में भर्ती हो रहे है और आई।सी।यू की जरुरत भी इतनी नही पड़ रही है। पूरी दुनिया में लोग वैक्सीनेशन लगवा रहे है लेकिन फिर भी नया वैरिएंट लोगों को संक्रमित कर रहा है इसलिए बूस्टर डोज लागाये जाने की चर्चा वैज्ञानिकों और डॉक्टर्स में छिड़ी हुई है। फिलहाल लागातार बढ़ते आंकड़ों में अभी रुकावट के आसार नजर नही आ रहे है और यह देखना होगा कि कब इन आंकड़ों में कमी आती है।