दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के चार लाख 24 हजार 641 नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,774,956 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) के अनुसार यह दैनिक आंकड़ा इससे एक दिन पहले सामने आये 347,554 मामलों के मुकाबले अधिक है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार मध्यरात्रि तक दर्ज किए गए नए मामलों में से 81,824 सोल के लोगों के जबकि 117,029 ग्योंग्गी से और इंचियोन में 23,261 मामले सामने आए है। गैर-राजधानी क्षेत्रों में नए संक्रमणों की संख्या 202,495 है, जो कुल स्थानीय संक्रमण का 47.7 प्रतिशत है।
नए मामलों में 32 विदेशों से आये लोगों के हैं, जिसके साथ ही बाहर से आये कुल संक्रमितों की संख्या 31,035 हो गई है। गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या 1,301 है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान 432 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 15,855 पर पहुंच गया है। मृत्यु दर 0.12 प्रतिशत हैं।