गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कोरोना उपायों के साथ यूपी में होंगे चुनाव

Corona measures in up by the Election Commission

यूपी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से बड़ी घोषणाएं की गई है। चुनाव आयोग कोरोना संक्रमण के दौर में यूपी में चुनाव करवाने की तैयारियों में जुटा है। सभी राजनीतिक दल भी इस दौरान अपनी चुनावी रैली में लगे हुए है जिस कारण रैलियों में भीड़-भाड़ बढ़ने की आशंका से कोविड संक्रमण फैलने का भी खतरा है। कोरोना सुरक्षा के मद्देनजर चुनाव आयोग अपने तीन दिन के यूपी दौरे पर है जहाँ आयोग के द्वारा चुनाव संम्पन्न करवाने वाले प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों और विभिन्न राजनितिक दलों से जुड़े प्रतिनिधियों से भी चुनाव के सम्बन्ध में समीक्षा की।

कोरोना से निपटने के लिए चुनाव आयोग की तैयारी

चुनाव आयोग की तरफ से चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुशील चंद्र ने आज मीडिया में बयान देते हुए कहा कि हमने कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनाव को कोरोना नियमों के अनुरूप सफलतापूर्वक करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों से चर्चा भी की गई जिसमे विभिन्न राजनितिक पार्टियों की तरफ से हमें कई सुझाव मिले जिसमे सभी चुनावी दल इस बात से सहमत दिखे कि उत्तर प्रदेश चुनाव कोरोना अनुरूप नियमों का पालन करते हुए समय पर पूरे होने चाहिए। इसके अलावा रैलियों को खुले स्थानों और वर्चुअल तरीके से कराने के सुझाव भी राजनितिक पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए। कोरोना के कारण विकलांग, वृद्ध एवं कोरोना से पीड़ित लोगों को मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से विशेष व्यवस्था की जाएगी जिसके तहत ऐसे मतदाताओं को घर से ही अपना वोट सेने की सुविधा मिलेगी।

वोटिंग के समय भीड़-भाड़ कम करने के लिए चुनाव आयोग ने अपने पोलिंग बूथ की क्षमता को 1500 वोटर प्रत्येक बूथ से घटाकर 1250 वोटर प्रत्येक बूथ कर दिया है जिससे बूथ में सामाजिक दूरी और कोविड नियमों का पालन करवाने में आसानी होगी। इस फैसले से यूपी में लगभग 11 हजार अतिरिक्त बूथों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा चुनाव को व्यवस्थित और सुरक्षात्मक तरीके से करवाने के लिए वॉलिंटियर एवं प्रशासनिक कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। पोलिंग बूथ पर वोट देने के समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है साथ ही सभी पोलिग बूथों पर मास्क और सैनिटाईजर का पूर्ण तरह से इस्तेमाल करने के निर्देश भी दिए जाएंगे। कोरोना के केस बढ़ने की स्तिथि में चुनाव आयोग द्वारा हालात पर लगातार नजर रखी जाएगी और उसी के अनुसार आगे भी फैसले लिए जाएंगे।

पारदर्शिता और निष्पक्षता पूर्ण होंगे चुनाव

चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्षता पूर्ण करवाने की सम्बन्ध में भी चुनाव आयोग के चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुशील चंद्र ने कहा कि सभी राजनितिक पार्टियों को घर से वोट देने वाले वोटर्स की सूची समय पर दे दी जाएगी जिससे कि चुनावों में कोई भी गतिरोध पैदा ना हो। जितने भी वोट घर से लिए जाएंगे उनकी बाकायदा विडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। इसके साथ ही उनके वोटो की गोपनीयता भी चुनाव आयोग बरकरार रखेगा। चुनाव प्रचार में अवैध रूप से इस्तेमाल होने वाले पैसे, शराब के बंटवारे आदि जैसी गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। सभी सम्बंधित विभागों को चुनाव में होने वाली अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।    

Leave a Reply