जौनपुर : उत्तरप्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक जौनपुर डाॅ अजय पाल शर्मा ने दीवानी न्यायालय में तैनात सुरक्षा प्रभारी को निलंबित करने के साथ ही दो थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गत 09 अगस्त को दीवानी न्यायालय परिसर से अदालत में पेश किए जाने के पश्चात लाकअप पर ले जाते समय हत्या का एक आरोपी फरार हो गया था, इस सिलसिले में पुलिस अधीक्षक ने न्यायालय के सुरक्षा प्रभारी अमित सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, इसके साथ ही जिले के केराकत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह और सिंगरामऊ के थानाध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव को कार्यों में लापरवाही बार रखने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन से निरीक्षक संपूर्णानंद राय को दीवानी न्यायालय का सुरक्षा प्रभारी नियुक्त किया है। मडियाहू के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को बदलापुर का प्रभारी निरीक्षक, बदलापुर के थानाध्यक्ष उप निरीक्षक रोहित मिश्रा को शाहगंज कोतवाली का थानाध्यक्ष, मछलीशहर के उप निरीक्षक संजय सिंह को केराकत कोतवाली का थानाध्यक्ष, शाहगंज के चौकी बीबीगंज के प्रभारी अनिल कुमार को मड़ियाहूं कोतवाली का थानाध्यक्ष, जाफराबाद के उपनिरीक्षक सुनील कुमार वर्मा को थानाध्यक्ष सरेरी, सरेरी की थानाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह को थानाध्यक्ष पवांरा, पवारा के थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया को थानाध्यक्ष सराय ख्वाजा, सरायख्वाजा के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ बनाया गया है। शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ नियुक्त किया गया है।