गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

माकपा हरियाणा में इंडिया गठबंधन का समर्थन करेगी

भिवानी : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने वीरवार को घोषणा की कि पार्टी लोकसभा चुनाव में “संविधान व लोकतंत्र बचाने” वास्ते इंडिया गठबंधन का समर्थन करेगी। माकपा के यहाँ दो दिवसीय राज्य प्रशिक्षण शिविर के बाद राज्य इकाई के सचिव सुरेन्द्र मलिक ने कहा कि माकपा हरियाणा में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी, लेकिन “संविधान व लोकतंत्र बचाने” के वास्ते भाजपा को हराने और इंडिया गठबंधन को सफल बनाने के लिये प्रदेश भर में जनता के बीच जायेगी और जन-जन तक यह बात पहुंचायेगी कि भाजपा को क्यों हराना जरूरी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में कारपोरेट साम्प्रदायिक गठजोड़ की सरकार है और कॉर्पोरेट वर्गों की नवउदारवादी नीतियों ने किसान मजदूर और आम जनता की रोजी-रोटी पर हमला बोल रखा है। उन्होंने कहा कि पूरे मीडिया तंत्र पर उनका कब्जा करवा दिया गया है और कारपोरेट से चुनावी बांड और अन्य अरबों रुपये लेकर विपक्षी पार्टियों के चुने हुये प्रतिनिधियों को डर और लोभ-लालच देकर थोक के भाव दल-बदल करवाया जा रहा है।
श्री मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि आयकर विभाग, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संवैधानिक संस्थाओं के हाथों विपक्ष को प्रताड़ित करने तथा भाजपा में शामिल करने की साजिशें रचकर भारत को विपक्ष मुक्त बनाकर तानाशाही थोपने की नापाक हरकत की जा रही है।

Leave a Reply