लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने वाराणसी के एक लाख रुपये की ईनामी राशि के कुख्यात अपराधी अंकित यादव को झारखंड के पाकुर जिले से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी जिले के लक्सा क्षेत्र निवासी अंकित यादव को एसटीएफ ने गुरुवार को झारखण्ड के पाकुर से गिरफ्तार किया। कुख्यात अपराधी की पुलिस को लंबे अरसे से तलाश थी और उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का ईनाम घाेषित किया गया था।
अंकित यादव ने पिछली 20 जून को वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र में अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर अपने प्रतिद्वंदी दिनेश यादव के घर हमला बोला था और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दिनेश समेत तीन को घायल कर दिया था। इस मामले में अंकित यादव के कई साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि मुख्य अभियुक्त अंकित यादव घटना के बाद से फरार चल रहा था।
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि अंकित झारखंड के पाकुर जिले में छिपा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम सब इंस्पेक्टर अंगद यादव के नेतृत्व में झारखंड भेजी गयी थी।
उन्होने बताया कि अंकित यादव एक मनबढ किस्म का दबंग अपराधी है। इसका अपने क्षेत्र के कुछ मनबढ किस्म के लडको का एक गैंग बनाया है। यह गैंग आस-पास को लोगों से वसूली आदि का काम करता है। आस-पास के लोगों में इसका इतना भय है कि लोग इसकी शिकायत पुलिस से करने में डरते थे। इसके विरूद्ध मारपीट आदि के कई मुकदमें पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अपराधी को ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाया जा रहा है।